1वैधनाथ धाम Baidyanath Dham | Deoghar Dham

thebiharnews_in_devghar_cover

वैधनाथ धाम (Baidyanath Dham | Deoghar Dham): उत्तर भारत में सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा इस बार नौ जुलाई को शुरू हुई। कांवड़ यात्रा को समूचे उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। यह एकमात्र ऐसा मेला है, जिसमें चंद दिनों के दौरान ही 2 से 3 करोड़ श्रद्धालु सड़कों पर पैदल यात्रा करते हुए गंगा जल लेकर विभिन्न राज्यों से आते हैं। बिहार से अलग हुए झारखंड राज्य में भगवान भोलेनाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक नवम ज्योर्तिलिंग विराजमान है।

Back