Bank Holidays: अगर आपको बैंक संबंधित का कोई भी जरूरी काम करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. यदि आप बैंक (Bank customer) के पेंडिंग काम को कल यानी सोमवार को निपटा लेते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा, वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

दरअसल, अप्रैल महीने में अब कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों (RBI Bank Holidays List) के हिसाब से ही मैनेज करना होगा. इस लिस्ट में चेक कर लें कि अप्रैल में बैंक क्यों और किस-किस दिन बंद रहेंगे.

बता दें कि सभी राज्‍यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं. आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं.

Facebook Comments
Previous articleBSEB Bihar Board 12th Scrutiny 2021 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की कॉपियों की स्क्रूटनी आज से
Next articleपटना में 9,015 जांच में 8113 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण को लेकर अलर्ट रहना होगा
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.