बैंक ऑफ बड़ौदा में 426 पदों पर भर्ती, हाथ से न जाने दें ये मौका
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर वेकंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है। नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी को देखते हुए आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद– 426
पद का नाम– स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स
आवेदन की अंतिम तारीख– 5 दिसंबर, 2017
शैक्षिक योग्यता– मार्केटिंग/सेल्स/रिटेल में स्पेशलाइजेशन के साथ 2 वर्षीय फुल टाइम एमबीए या समकक्ष पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री/डिप्लोमा
आवेदन शुल्क– इस पद पर आवदेन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
ऐसे करें आवेदन– इच्छुक उम्मीदवार recruitment@bankofbaroda.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान– ऑल इंडिया
आयु सीमा: विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है। 21-30 से लेकर 35-30 साल तक आयु सीमा है।
चयन प्रक्रिया– उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
ये भी पढ़े : नौकरी : 35 वर्ष बाद 558 डेंटिस्टों को नौकरी,ये है Interview डेट