bihar-hindi-news-tbn-patna-bank-will-be-closed-for-3-days-the-bihar-news

आज निपटा लें बैंक के काम, वरना हो जाएगी पैसे की किल्लत, जानें क्यों

नयी दिल्ली : जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम में भी कैश की किल्ल्त हो सकती है। शुक्रवार यानी कल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, शनिवार को अंतिम शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा।

वहीं, बैंकों में अगले सप्ताह लगातार तीन दिन अवकाश होने को लेकर बैंक अधिकारियों ने अपनी शाखाओं में खाताधारकों और व्यापारियों को भुगतान करने संबंधी व्यवस्था कर ली है। बैंक में छुट्टी के दौरान चेक क्लीयरेंस होने में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। साथ ही एटीएम में कैश निकाले जाने और मशीन में कैश नहीं डाले जाने के कारण भी कैश की किल्लत हो सकती है।

अगर लोगों को नकदी की जरूरत हो, तो 25 जनवरी तक व्यवस्था कर लें। क्योंकि, उसके बाद बैंक अब 29 जनवरी को खुलेगा। ज्यादातर लोग एटीएम के भरोसे ही रहते हैं। ऐसे में एटीएम में कैश की किल्लत होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े: पद्मावत प्रदर्शन LIVE:रिलीज के खिलाफ राजस्थान और बिहार में करणी सेना का हंगामा, 4 राज्‍यों पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सोमवार को सुनवाई

Facebook Comments