टोक्यो ओलंपिक में खेल भावना का एक ऐसा किस्सा हुआ, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। जिस गोल्ड मेडल के लिए एथलीट सालों कड़ी मेहनत करते हैं और जिसे जीतने के लिए वे हर हाल में विरोधी को पीछे छोड़ना चाहते हैं, उसी गोल्ड मेडल को दो खिलाड़ियों ने आपस में बांट लिया। कतर के मुताज एसा बरशीम और इटली के जिआनमार्को टेम्बरी ने खेल भावना की जो मिसाल कायम की है, उसे पूरी दुनिया सलाम कर रही है।

हाई जंप के फाइनल में 30 साल के बरशीम और 29 साल के टेम्बरी ने 2.37 मीटर जंप के साथ मुकाबला खत्म किया। दोनों ने 2.39 मीटर जंप करने की कोशिश की लेकिन दोनों नाकाम रहे।  इस ऊंचाई पर बरशीम और टेम्बरी दोनों ने तीन-तीन कोशिश की और तीनों में फेल रहे। इस पर ओलिंपिक ऑफिशियल ने दोनों को जंप ऑफ के बारे में बताया और कहा कि इसमें जो जीतेगा वह गोल्ड मेडल ले जाएगा. लेकिन इसी दौरान बरशीम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मिल सकता है।

इस पर अधिकारी ने हामी भरी। ऐसा होने की देर थी कि दोनों खिलाड़ी गले मिल लिए और बिना बातचीत किए ही तय हो गया कि मेडल शेयर होगा। जम्प ऑफ के बिना ही इस तरह इस मुकाबले का फैसला हो गया।

 

Facebook Comments
Previous articleBihar: पुलिस को देख भाग रहे बदमाशों की स्कॉर्पियो नदी में गिरी, तैरकर दो अपराधी हुए फरार, 2 गिरफ्तार
Next articleस्कूल हॉस्‍टल में नर्सरी की छात्रा को बेरहमी से पीटा, डायरेक्टर और शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.