घुमने फिरने वालों के लिए धमाकेदार ऑफर, केरल की 6 दिनों की यात्रा का सबसे सस्ता पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) विभिन्न शहरों के लिए नए-नए पैकेजेस लाता रहता है। इसी तरह हाल ही में एक केरल की यात्रा के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज आपको सस्ती कीमत में दिया जाएगा।
दिल्ली से केरल की यात्रा करने वालों को बस 23700 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अंतर्गत पांच रातें और छह दिनों का पैकेज दिया जा रहा है। IRCTC इस यात्रा के लिए दिल्ली से केरल तक स्पाइसजेट के द्वारा भेजेगा।
सबसे पहले सुबह 7:20 पर फ्लाइट होगी जो कोच्चि 10:35 पर पहुंचेगी। वहीं, रिटर्न फ्लाइट कोच्चि से 11:05 की है जो दिल्ली दोपहर 02:20 मिनट पर पहुंचेगी।
इस ट्रिप में केरल के मशहूर डेस्टिनेशन टी म्यूजियम, मेटूपेट्टी डैम, इको प्वाइंट, डच पैलेस, मैरीन ड्राइव पर नौका विहार आदि शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यात्रियों के लिए 5 दिनों तक सुबह का नाश्ता और डिनर शामिल है। यह ट्रिप 18 सितंबर से लेकर 21 सितंबर के बीच की जा सकेगी।