भागलपुर में थाना परिसर में अश्लील डांस मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर
भागलपुर में रामनवमी के मौके पर देर रात शाहकुंड थाना परिसर में अश्लील डांस कराने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शाहकुण्ड थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है।
जांच में सामने आया कि रविवार को शाहकुण्ड पुलिस ने ही ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया था। अश्लील डांस के इस कार्यक्रम में शहर के चार थानेदार भी मौजूद थे। मामले में एसएसपी ने शाहकुण्ड थाना प्रभारी संतोष शर्मा को लाइन हाजिर किया और कहा कि डीएसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि आर्केस्ट्रा में लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर डांस कर रही हैं और शहर के चार थानों के प्रभारी इसका लुत्फ उठा रहे हैं। शाहकुण्ड थाना परिसर में आयोजित ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों का डांस देखने शहर से पहुंचे थानाध्यक्षों में बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह और अकबरनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार शामिल थे। ये सभी वायरल वीडियो में दिख रहे हैं। इनके अलावा कई अन्य थानाध्यक्षों के भी वहां पहुंचने की सूचना है।