बिहार में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत मंगलवार को एक दिन में कोरोना टीकाकरण के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। मंगलवार को 22. 5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। सीएम नीतीश ने खुद देर रात ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी।

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य में ‘6 करोड़ 6 माह’ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी। इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। 31 अगस्त को चलाए गए टीकाकरण महाअभियान में 10 हज़ार से अधिक टीकाकरण केंद्र चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से भी अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। सभी को धन्यवाद।

मालूम हो कि 5 अगस्त को राज्यभर में संचालित महाअभियान के तहत 9 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया था। अपर मुख्य सचिव ने इस महाअभियान को अबतक का सबसे बड़ा प्रयास बताया। कहा कि राज्य में 10 हजार 650 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। महाअभियान के तहत पूरे राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर 13 हजार टीकाकर्मियों एवं 15 हजार डाटा इंट्री कर्मियों की तैनाती की गयी।

बिहार देश में सबसे अधिक टीका देने में अव्वल

मंगलवार को बिहार देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले राज्यों में नंबर एक पर रहा। उत्तर प्रदेश में 9.50  बजे तक 14 लाख 92 हजार 102 व्यक्तियों को टीका दिया गया था। शेष राज्यों में टीकाकरण के आंकड़े इससे कम दर्ज किए गए। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में 11,88,079, आंध्र प्रदेश में 11,85,205,  मध्य प्रदेश में 9,29,214, राजस्थान में 8,39,513, महाराष्ट्र में 8,28,815, गुजरात में 8,42,532 लोगों को कोरोना टीका दिया जा चुका था।

अबतक 3 करोड़ 77 लाख 68  हजार 718 लोगों का हुआ टीकाकरण

राज्य में अबतक 3 करोड़ 77 लाख 68  हजार 718 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 3 करोड़, 15 लाख 19 हजार 925 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 62 लाख 48 हजार 793 हजार लोगों को कोरोना टीका की दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रत्यय अमृत ने बताया कि जुलाई व अगस्त में अबतक करीब दो करोड़ लोगों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। कहा कि छह माह में छह करोड़ टीके देने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में अबतक सफल रहे हैं।

पूर्व में तीन बार चला है टीका महाअभियान

राज्य में अबतक तीन बार कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा चुका है। 16 जनवरी, 2021 से देश सहित राज्य में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गत 8 मार्च को पहली बार महिला दिवस के मौके पर जीविका दीदियों के बीच कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था और इसमें 2 लाख 2 हजार 337 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया था। यह अभियान देश में पहली बार किसी राज्य में आयोजित किया गया था। दूसरी बार, 12 मार्च को टीकाकरण महाअभियान पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच संचालित किया गया। इस अभियान के तहत 1 लाख 35 हजार 575 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। वहीं, 5 अगस्त को पूरे राज्य में संचालित किए गए महाअभियान के तहत 9 लाख 26 हजार 150 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया था। विभाग के अनुसार 31 अगस्त को संचालित टीकाकरण अभियान के तहत अबतक के सभी अभियानों के रिकॉर्ड बिहार में टूट गए।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व उत्तर प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 31 लाख और मध्यप्रदेश में 25 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। बिहार ने भी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले प्रमुख राज्यों में शामिल है।

31 अगस्त को कोरोना टीकाकरण का राज्य में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। प्रधामंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार कोरोना टीकाकरण में नित नए लक्ष्यों को पार कर रहा है।
-मंगल पांडेय, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग

Facebook Comments
Previous articleलोकसेवा अधिकार के दायरे में आएगी नल-जल योजना, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रगति रिपोर्ट का करें जमीनी मुआयना
Next articleBihar flood: बारिश थमी, लेकिन बाढ़ का कहर बरकरार, मुजफ्फरपुर में 3 लाख से अधिक आबादी प्रभावित, पलायन जारी
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.