बॉलीवुड की तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर भी महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं।

thebiharnews-in-bhojpuri-actors-have-expensive-carsपटना. बॉलीवुड की तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर भी महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं। इंडस्ट्री में संघर्ष के दौरान किसी के पास साइकिल तक नहीं थी, लेकिन अब इनके पास बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की कारें हैं। पवन सिंह के पास मर्सिडीज…

  • फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह के पास 78.58 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज GLE 250d है।
  • इससे पहले पवन के पास फॉरच्यूनर थी। पवन सिंह अपने महंगे शौक के लिए चर्चा में रहते हैं।
  • फिल्म में आने से पहले वह जागरण और छोटे-छोटे स्टेज शो करते थे। एक गाने (लॉलीपॉप लागेलू) ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया।
  • गाना हिट होने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिलने लगा। फिलहाल वह एक्टिंग के साथ सिंगिग भी करते हैं।
  • पवन बिहार के आरा के रहने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पवन राजा’ उनकी रियल लाइफ की स्टोरी पर बनी है।

निरहुआ के पास रेंज रोवर

thebiharnews-in-bhojpuri-actors-have-expensive-cars-dinesh-lal-yadavभोजपुरी फिल्म एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का बचपन काफी संघर्ष में बीता है।

  • उनका परिवार झोपड़ी में रहता था। आज दिनेश के पास रेंज रोवर कार है।
  • जिस झोपड़ी में दिनेश का बचपन बीता था, उन्होंने उसी जगह पर आलीशान घर बनाया है।
  • दिनेश की मां का सपना था कि पक्का मकान बने, जिसको भोजपुरी एक्टर बनने के बाद उन्होंने पुरा किया।
  • दिनेश अब तक 75 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
  • वह फिल्म में आने से पहले सिंगर थे। उनकी एलबम निरहुआ सटल रहे काफी हिट हुई थी। उसके बाद दिनेश को फिल्मों का ऑफर मिलने लगा।

रवि किशन

thebiharnews-in-bhojpuri-actors-have-expensive-cars-ravi-lishan

  • एक्टर रवि किशन के पास बीएमडब्लू से लेकर गई महंगी गाड़ियां और बाइक हैं।
  • एक समय था कि रवि किशन के पास बस से चलने के लिए पैसे नहीं थे।
  • रवि को मुंबई में आने के बाद काफी संघर्ष करना पड़ा, जिसके बाद छोटा-छोटा रोल मिलने लगा।
  • एक-दो सीरियल हिट हुआ तो उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला। फिल्म तेरे नाम के बाद रवि किशन स्टार बन गए।
  • रवि हिन्दी, तेलगू और भोजपुरी की 200 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।

thebiharnews-in-bhojpuri-actors-have-expensive-cars-ravi-kishan-bike

खेसारी पास फॉरच्यूनर

thebiharnews-in-bhojpuri-actors-have-expensive-khesari-lalखेसाली लाल यादव के पास फॉरच्यूनर गाड़ी है। फिल्म में आने से पहले वह सिंगर थे।

उन्हें सिंगर बनने से पहले काफी संघर्ष करना पड़ा। वह खर्च चलाने के लिए दिल्ली में लिट्‌टी की दुकान चलाते थे, जिसमें उनकी पत्नी भी सहयोग करती थी।
संघर्ष के दौरान खेसारी का एक एलबम (पिया अरब गइले ना) आया, जो हिट हो गया।
इसके बाद खेसारी के कई एलबम मार्केट में आए और वे भी पसंद किए गए। सिंगर के रूप में सफल होने पर खेसारी को फिल्म में काम करने का ऑफर मिलने लगा। वह अब तक 40 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़े : यश का “रुद्रा” अवतार

Facebook Comments
Previous articleसर्दियों में शक्कर की जगह करें गुड़ का सेवन, होंगे कई फायदे
Next articleLIVE INDvSL: लंच ब्रेक खत्म लेकिन फिर भी नहीं शुरू हुआ मैच
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.