भोजपुरी सिनेमा के एक्‍शन आइकॉन

भोजपुरी सिनेमा के एक्‍शन आइकॉन यश कुमार इस बार “रुद्रा” अवतार में दिखेंगे। 24 नवम्बर को यश कुमार की भोजपुरी फ़िल्म रुद्रा बिहार और् झारखंड के सर्वाधिक थियेटरों में रिलीज होने वाली है। दीपक शाह प्रस्‍तुत इस फिल्‍म के निर्देशक हैं राकेश भारद्वाज और निर्माता हैं लक्षण नंद लाल गुप्‍ता व जयप्रकाश सर्वगल्‍ला। फ़िल्म के रिलीज के अवसर पर यश हमेशा की तरह काफी उत्साहित हैं और कहते हैं की यह फ़िल्म मेरे लिए काफी खास है क्योंकि इसमें मैं पहली बार डबल रोल में हूँ,दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार बेसब्री से कर रहा हूँ।

फ़िल्म के विषय मे यश आगे कहते हैं जब आपकी पिछली फिल्‍म सुपरहिट होती है,तो आने वाली फिल्‍म से लोगों की उम्‍मीदे काफी बढ़ जाती है जिससे एक अजीब सा दवाब एक अभिनेता पर होता है हालांकि मैं उस दबाब को महसूस तो कर् रहा हूँ लेकिन चाइलेंज के रूप में और उम्‍मीद करता हूं कि ये फिल्‍म भी अच्छा कारोबार करेगी। उन्‍होंने दर्शकों से अपील की कि 24 नवंबर को ‘रूद्रा’ जरूर देखें,फिल्मो के प्रति आपका नजरिया बदल जायेगा। फ़िल्म 24 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। अभी हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई और इस् वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही। अब उनकी आने वाली फिल्‍म ‘रूद्रा’ से दर्शकों को काफी उम्‍मीदें हैं। वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड द्वारा रिलीज फिल्‍म के ट्रेलर को अब तक लाखों लोगों ने देखा।

साईं श्रद्धा मोशन पिक्‍चर प्रोडक्‍शन

साईं श्रद्धा मोशन पिक्‍चर प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी रुद्रा में यश कुमार का यूनिक एक्‍शन फ़िल्म की यू एस पी है। फिल्‍म‘रूद्रा’ के ट्रेलर में यश कुमार दो अवतार में नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्‍म के प्रति दर्शकों की उत्‍सुकता दोगुनी है। फिल्‍म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप हैं। फिल्‍म की पटकथा के मनोज सिंह ने लिखी है। फिल्‍म को लेकर निर्देशक भारद्वात का कहना है कि फिल्‍म एक्‍शन बेस्‍ड तो है ही,लेकिन इसमें एक्‍शन और इमोशन काफी है, जो एक बेहतर फिल्‍म में होनी चाहिए। फिल्‍म का हर सिक्‍वेंस लोगों को आकर्षित करेगा। वाकई फिल्‍म बहुत अच्‍छी बनी है। फिल्‍म ‘रूद्रा’ में यश कुमार, निशा दूबे,अवधेश मिश्रा, रिचा दिक्षित और दीपक सिन्‍हा मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एस कुमार हैं और गीत प्‍यारेलाल यादव, आजाद सिंह,फनींद्र राव व ए कुमार के हैं।

ये भी पढ़े : महिलाओं की पसंद बनकर उभरी भोजपुरी फिल्‍म ‘आर पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया’

Facebook Comments
Previous articleव्हाट्सएप पर मात्र तीन क्लिक से भेजें अपनी लाइव लोकेशन, जानें कैसे
Next articleरसगुल्ले पर लड़ाई: …और आखिरकार इस राज्य का हो गया रसगुल्ला
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.