बिहार बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2०21 का आयोजन 13 अगस्त को राज्य के 11 केंद्रों पर किया गया है जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बुधवार को यहां बताया कि बिहार के 11 नगरों यथा – पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर एंव मधेपुरा में कुल 276 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 117 परीक्षा केंद्र केवल महिलाओं के लिए हैं, जबकि 159 परीक्षा केंद्र पुरूषों के लिए हैं। शिक्षा शास्त्री के 225 अभ्यर्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र पटना में परीक्षार्थियों की संख्या 116 है जबकि दूसरा परीक्षा केंद्र दरभंगा में 1०9 परीक्षार्थी हैं।

श्री मेहता ने बताया कि संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने एवं अन्य सामान की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात:  ०9 बजे रिपोर्ट करनी है। छात्रों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्रों पर जाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

नोडल अधिकारी ने बताया कि  बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार दूसरी बार सीईटी-बी.एड परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एंव कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। नोडल विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि सीईटी-बी.एड 2०21 की परीक्षा में कुल 1,36,772 अभ्यथीर् शामिल हो रहे हैं, जिनमें 75525 पुरूष, 61238 महिलाएं एंव ०9 ट्रांसजेंडर अभ्ययर्थी हैं।  प्राय: सभी संस्थान इस प्रकार की परीक्षाओं को आयोजित करते रहे हैं। सीईटी-बी.एड 2०2० की प्रवेश परीक्षा का भी सफल आयोजन इन्ही केंद्रों द्वारा किया गया था। अत: विश्वास है कि सीईटी-बी.एड 2०21 की परीक्षा का आयोजन और अधिक सफल तरीके से होगा।

Facebook Comments
Previous articleकोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर 83.1 फीसदी असरदार है स्पूतनिक-वी वैक्सीन, रूस के स्वास्थ्य मंत्री का दावा
Next articleकर्नाटक के इस हिल स्टेशन को कहते हैं ‘कॉफी लैंड’, पार्टनर संग यहां घूमने का बना सकते हैं प्लान
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.