बिहार बोर्ड ने इंटर का डमी एडमिट कार्ड जारी किया, 28 से कराएं सुधार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया है। इसके माध्यम से इंटर के परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड की त्रुटि सुधरवा कर सकते हैं। सुधार के लिए 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक का समय दिया गया है।
स्कूल प्रशासन छात्र के डमी एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल कर उसकी जांच करेंगे। अगर इसमें छात्र द्वारा दी गई जानकारी में त्रुटि होगी तो उसमें सुधार कर सकते हैं। सुधार में परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, विषय, धर्म और लिंग आदि को शामिल किया गया है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.srsec.bsebbihar.com पर सुधार ऑनलाइन किया जाएगा। ज्ञात हो कि इंटर प्रैक्टिकल 11 से 25 जनवरी तक होगा।
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने को दो दिन और
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और मौका बिहार बोर्ड ने दिया है। परीक्षार्थी 28 व 29 दिसंबर को फॉर्म भर सकते है। वहीं विलंब दंड के साथ 30 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो अभी तक 17 लाख 58 हजार परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है।
ये भी पढ़े: बिहार : इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब 26 तक
Facebook Comments