BSEB exam pattern changed

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12.30 होगा जारी

Bihar Board Matric result 2020

बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15.29 लाख  स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होगा। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB ) बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज यानी मंगलवार को घोषित करेगा। बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा करेगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)  के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।

आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस मौके पर आर.के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थीं।

रिजल्ट में हुई देरी

24 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते  कॉपियों के मूल्यांकन कार्य रोक दिया गया था। इसके बाद 6 मई से फिर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया। बोर्ड ने अब तक रिजल्ट की पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया, वेरिफिकेशन और रिजल्ट अपलोडिंग से जुड़े कार्य पूरे कर लिए हैं।

पिछले साल (2019) 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे। 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे।

टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए लिंक पर अभी ही क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Facebook Comments
Previous articleबिहार में इन शर्तों के साथ जून के पहले हफ्ते से चलने लगेंगीं बसें
Next articleदूरदर्शन से हो रही है पौने दो करोड़ बच्चों की पढ़ाई
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.