डेंगू और चिकनगुनिया का बिहार में भी दस्तक
बिहार: राजधानी में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया भी कहर बरपाने लगा है, इतना ही नहीं डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना मिल रहे डेंगू के मरीज से स्वास्थ्य विभाग में जहां हड़कंप मचा दिया है, वहीं इलाज व्यवस्था का भी पोल खुल गया है। बुधवार को पीएमसीएच (PMCH) में भी सात डेंगू और एक तीन चिकनगुनिया के मरीजों की पुष्टि हुई है।
डेंगू के मरीजों में पटना के चार, सीतामढ़ी के एक और बाकी दो मरीज अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े: अच्छी खबर: बिहार को मिलेगी CNG की सौगात, साल भर में दौड़ेंगे CNG चलित वाहन
अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है इलाज
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है। अब तक की तुलना में बुधवार को सबसे अधिक 7 मरीज मिले हैं, जबकि इस सीजन में रोजाना तीन से चार मरीज ही डेंगू के पाये जाते थे। वहीं अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए बुधवार को 19 नमूने आये थे।
इनमें 12 डेंगू के, दस चीकनगुनिया व दो स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़े: वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे पर होगा नि:शुल्क जांच