भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की एक पंचायत में घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले ट्यूटर को दो सगी नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म की कोशिश करते मां ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी की परिजनों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।

आरोपित की पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है। आवेदन में पीड़ित मां ने लिखा है कि आरोपी पिंटू दोनों बच्ची को पिछले चार वर्षों से पढ़ा रहा था। शनिवार को जब बच्ची कमरे में उससे पढ़ रही थी, उसी दौरान वह भी अंदर पहुंच गई तो देखा कि पिंटू दोनों बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है। जब उन्होंने दोनों  बच्चियों से पूछा तो उनलोगों ने बताया कि शिक्षक 15-20 दिनों से ऐसा गंदा काम कर रहा है। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देता था। इसलिए डर के मारे बच्चियों ने घर में कुछ भी बताने से परहेज किया था।

महिला ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार थानाध्यक्ष से लगाई है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चियों की मां की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Facebook Comments
Previous articleबिहार में तेज होगा टीकाकरण अभियान, निजी कर्मियों की सेवा लेगी सरकार, रोजाना इतनी राशि का होगा भुगतान
Next articleवजन घटाने के लिए नियमित रूप से खाएं मखाना, जानें इसके फायदे
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.