पटना : बिहार उद्यमी संघ द्वारा पाचवा उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन
बिहार उद्यमी संघ द्वारा सुबह के 11.30 बजे से पाचवा उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ His Excellency the Governor of Bihar Shri Satya Pal Malik ji के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया |
10:30 बजे Hon Union Minister of State for Finance Shri Shiv Pratap Shukla, Govt of India के विडियो कांफ्रेंस के द्वारा उद्यमियो को संबोदित किया गया. इस सत्र में मानिये मंत्री जी के द्वारा BEA के कामो को कभी सराहा गया उन्होंने कहा की बिहार के उद्यमियों को यथा संभव केंद्रीय सरकार से सहायता मुहैया कराया जायेगा
बिहार उद्यमी संघ के महा सचिव इस अवसर पर बताया कि बिहार में इस तरह का यह पाचवा आयोजन किया जा रहा है जब आम लोगों के बीच उद्यमिता पर चर्चा किया जा रहा है और बिहार के आम लोगों के मस्तिष्क में उद्यमिता के प्रति एक सकारात्मक विचार उभर रहा है, जहाँ अन्य विकसित देशों की तरह यहाँ भी माता-पिता अपने बच्चों को उद्यमी बनने लिए प्रेरित कर रहे हैं | युवाओं में स्टार्ट अप पालिसी और उद्योग नीति पर चर्चा हो रही है | देश-विदेश के निवेशक, एंजल इन्वेस्टर, वेंचर कैपटलिस्ट, स्टार्ट अप एक्सलेरेटर बिहार के युवा उद्यमियों में निवेश की संभावना तलाश रहे है |
इस अवसर पर His Excellency the Governor of Bihar Shri Satya Pal Malik ji ने कहा कि कृषि और कृषि उद्यमिता से जुड़े क्षेत्र पर विषेश जोड़ देते हुए कहा की अगर भारत में तिशरी हरित क्रांति की सुरुवात होगी तो ओ बिहार से ही शुरू होगी . उन्होंने कहा की बिहार भारत का एक यूवा बहुल राज्य है. बस यहाँ के युवाओ को एक सही दिशा निर्देश की जरुरत है, जो BEA बिहार उद्यमी संघ के द्वारा प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने बिहार बिभिन क्षेत्रो के उद्यमी बनने की सम्भावनाये है.
बिहार उद्यमी संघ के प्रेमसडेंट पंकज मसंह ने कहा की अि स्तथतत िहुत ही सकारत्मक है, िड़े-िड़े तनवेशक अि बिहार के उद्यम में अपना तनवेश करना चाह रहे है और कर भी रहे है| इस क्रम में इन्होने सम्मेलन के वपछले यात्रा के िारे भी ववततार से अपने तवागत भािण में कहा और वपछले तीन विय के प्रयास की यह सफलता है कक इस िार के बिहार उद्यमी सम्मेलन में 1150 से अचिक युवा उद्यमी और देश-ववदेश के 100 से अचिक तनवेशक, उद्योग गुरु एवं उद्योग ववशेिज्ञ भाग ले रहे हैं |