बिहार में दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत, हो सकती है बारिश
बिहार में मौसम ने बुधवार को करवट बदली। बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बारिश से पटना, गया आदि में अधिकतम तापमान लगभग नौ डिग्री तक गिरा। इससे पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। अगले दो दिनों तक बादल छाये रहने व हल्की बारिश का अनुमान है। पटना में भी आंशिक बादल छाये रहेंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है
मौसम विभाग के निदेशक (पटना) विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार के ऊपर से नार्थ-ईस्ट बांग्लादेश, पूर्वी यूपी व एमपी तक सिस्टम बना हुआ है। इसी कारण से ट्रफ लाइन ऊपर से नीचे की ओर आ रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदला है। शनिवार से मौसम साफ होगा तब अधिकतम तापमान चढ़ना शुरू होगा।
भागलपुर में 10 डिग्री तक लुढ़का अधिकतम पारा
सोमवार व मंगलवार को रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ी। गया में तो अधिकतम तापमान 46 सेल्सियस डिग्री तक पहुंच गया। वहीं पटना में पारा 40 के पार चला गया था। गया में बुधवार को अधिकतम पारा लगभग 9 डिग्री तक लुढ़ककर 37.0 पर पहुंच गया। वहीं, पटना का पारा आठ डिग्री लुढ़ककर 32.4 डिग्री पर आ गया। भागलपुर में पारा दस डिग्री तक गिरा। पूर्णिया में भी आठ डिग्री सेल्सियत तक गिरावट आई। पूर्णिया में 40 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वहीं बांका, लखीसराय, बहादुरगंज में 20 मिलीमीटर तक बारिश हुई।