1कैसे पहुँचे।
सिमुलतला (झाझा ब्लॉक, जमुई) जिसे, “बिहार का अपना शिमला” या “मिनी शिमला” के रूप में भी जाना जाता है, पूर्वी रेलवे की मुख्य लाइन पर स्थित एक गांव है, जो एक विकासशील शिक्षा केंद्र है। सिमुलतला देवघर से 50 किमी, भागलपुर से 100 किमी, पटना से 200 किमी, रांची से 300 किमी और जमशेदपुर और कोलकाता से 350 किमी दूर है। इस गाँव के लोग इसे “बिहार का अपना शिमला” भी कहते है।
ये भी पढ़े: वैशाली- एक ऐतिहासिक नगरी !