【उधव कृष्ण/पटना सिटी】:-आज बूथ पर बैठे बी.एल.ओ, पर्यवेक्षक ने घूम घूम कर लिया जायजा..
आज मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया था, विदित हो की इसी क्रम में रविवार के दिन 7 व 28 ऑक्टूबर को बूथ लेवल अफसरों को अपने अपने क्षेत्र के बूथ पर बैठने के लिए निर्देश दिया गया है,
एस.डी.ओ राजेश रौशन ने बतलाया की सभी पर्यवेक्षक को निगरानी करने एवं हर शनिवार को बी.एल.ओ से रिपोर्ट लेने को भी कहा गया है, इसी क्रम में आज हर वार्ड में बी.एल.ओ अपने अपने बूथ पर बैठे दिखे और पर्यवेक्षक घूम घूम कर जायजा लेते नजर आये।
आपको बताते चले की 31ऑक्टूबर तक नाम जोड़ने, आपत्ति दर्ज करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए वोटर के लिए वोटर्स क्लब का भी उद्धघाटन किया गया है, जहाँ उन्हें वोटिंग के बारे में बतलाया जाएगा।
Facebook Comments