पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़
बिहार के समस्तीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी 12 के हवलदार अनिल कुमार सिंह शहीद हो गए हैं।
समस्तीपुर– बिहार के समस्तीपुर में सोमवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी 12 के हवलदार अनिल कुमार सिंह शहीद हो गए हैं। घटना में सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घायल हो गए है। थानाध्यक्ष के हाथ में गोली लगी है। इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गई थी छापेमारी करने…
- घटना के बारे में बताया जाता है कि शराब तस्करी की सूचना पर सरायरंजन थाना अध्यक्ष और समस्तीपुर डीआईयू की टीम हालई ओपी के इंद्रवाड़ा केबल स्थान पहुंची थी।
- एक वाहन को चारों तरफ से घेर लिया। जिसके बाद गाड़ी के अंदर से अचानक गोली चलने लगी।
- जिसके बाद पुलिस के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दर्जनों राउंड फायरिंग की गई।
- घटना के सूचना के बाद समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
- बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती अस्पताल परिसर में की गई है।
- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के द्वारा प्रयोग किये गए वाहन को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़े : पटना में 1200 रु लीटर बिक रहा बकरी का दूध
Facebook Comments