नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ बोधगया के बालिका गृह में यौनशोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालिका के साथ वहां के मेंटल रूम में ही कई बार दरिंदगी हुई। बालिका में वही के कर्मचारियों पर कई आरोप लगाए हैं। नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर किशोरी को बोधगया के सक्सेना मोड़ स्थित बालिका गृह में रखा गया था, जहां उसका यौन शोषण हुआ है।

व्यवहार न्यायालय नवादा के एसीजेएम टू की अदालत में किशोरी ने शपथ पत्र देकर अपने साथ हुई दरिंदगी का सनसनीखेज खुलासा किया है। वह 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बालिका गृह में रही है। इस दौरान बालिका गृह के मेंटल रूम में रात के समय उसका यौन शोषण किया जाता रहा। पीड़िता ने बालिका गृह की मैडम और कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया कि उसे प्रत्येक रात में भोजन के बाद दूध में नशीला पदार्थ दिया जाता था, जिससे वह बेहोश हो जाती थी। सुबह होश में आने पर उसके शरीर में दर्द रहता था और कपड़े भी अस्त-व्यस्त होते थे। पीड़िता ने बताया कि जब इसकी शिकायत बालिका गृह की मैडम से की तो उसे धमकाया गया और रात में बाहर भेजने की बात कही। उसे डांट-फटकार कर चुप करा दिया जाता था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ रहने वाली चार अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसी ही घटना हुई है। इस मामले में जिला बाल संरक्षण इकाई गया के सहायक निदेशक दिवेश कुमार ने कहा कि बालिका गृह में किसी प्रकार के यौन शोषण की बात पूरी तरह गलत है। अभी तक हमें इस बात की जानकारी भी नहीं है कि किसी ने यौन शोषण को लेकर शिकायत की है।

Facebook Comments
Previous articleShershaah Review: शेरशाह को देखकर ‘हर दिल मांगेगा मोर’, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर नहीं रुकेंगे आंसू
Next articleबिहार में बेलगाम बदमाशः पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग में कारोबारी की हत्या, भाई और भतीजा घायल
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.