आरा के धर्मशाला में बम विस्फोट

thebiharnews_in_bomb-blast-in-araआरा. बिहार के भोजपुर जिले के जिला मुख्यालय आरा में गुरुवार सुबह बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। बम आरा के शीश महल चौक के पास स्थित हरखेन कुमार धर्मशाला में फटा था। घटना सुबह करीब सात बजे की है। धर्मशाला के जिस रूम में बम फटा उसमें पांच लोग ठहरे थे। धमाके की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। वहीं, चार अन्य ने भागने की कोशिश की, जिसमें से एक गिरफ्तार हो गया है।

पश्चिम बंगाल से आए थे संदिग्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला में ठहरे चार लोग पश्चिम बंगाल के हैं। वहीं, जीतेंद्र कुमार नाम का युवक का घर भोजपुर जिले के मुफस्सिल में है। धमाके में घायल युवक का नाम बिक्की है। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। घायल बिक्की ने बताया कि वह तीन और साथियों के साथ विभूति एक्सप्रेस से आया था।

रूम से मिला पिस्टल
जिस रूम में धमका हुआ उसमें से पुलिस को एक पिस्टल मिला है। एक बैग भी है, जिसे अभी तक खोला नहीं गया है। पटना रेंज के एडीजी एसके सिंघल ने बताया कि मामले की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को भेजा गया है। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी भेजा गया है। रूम से जीतेंद्र का आधार कार्ड मिला है। धमाके के बाद उसने भागने की कोशिश की थी लेकिन सड़क पर हो रही चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

बैंक लूट की प्लानिंग की आशंका
बम ब्लास्ट मामले में संदिग्ध अपराधियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे पेशेवर बैंक लुटेरे हैं। वे हावड़ा से आरा आए थे। धर्मशाला में वे गुरुवार सुबह पांच बजे पहुंचे थे। पांच में से दो अपराधियों के आरा में पहले हुए बैंक लूट में शामिल होने की बात भी कही जा रही है। आरा के एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि अभी जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़े : बोधगया मामला: दोबारा जांच के लिए एनआईए की टीम पहुंची जहानाबाद

Facebook Comments
SOURCEdainik bhaskar
Previous articleरेलवे टेंडर घोटाला मामले में ED के रडार पर आये लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव
Next articleसुशील मोदी : सजायाफ्ता नेताओं से टिकट पाने वालों को हराये जनता : TBN Patna
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.