BPSC Assistant Professor Bharti 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अंतरगत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आज जारी नोटिस में बताया कि असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन 2020 के अनुसार, अभ्यर्थयों को ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही आवेदन की हार्ड कॉपी उम्मीदवारों द्वारा आयोग कार्यालय में भेजा जाना था।
लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में नहीं पहुंची है। ऐसे आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे 31-08-2021 तक इस संबंध में साक्ष्य (पूर्व में भेजे गए आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित डाक या स्पीड पोस्ट की छाया प्रति के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी सहित) आयोग कार्यालय, पता – संयुक्त सचिव सह- परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना को भेजना सुनिश्चित करें।
इन साक्ष्य की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त नहीं हुए उनकी सूची आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार का अनुरोध या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।