BPSC : मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित, जानें क्या है पूरा शेड्यूल
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा 4 मई तक होगी। इस बार 8,282 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।
पहले दिन सामान्य हिंदी का पेपर होगा। इसके बाद 28 अप्रैल को सामान्य अध्ययन का पेपर वन और 29 अप्रैल को सामान्य अध्ययन का पेपर टू की परीक्षा होगी। 4 मई को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।
शेड्यूल यहाँ से डाउनलोड करें : Important-Notice-60-62-CCE-(Main)-Exam-Program_1521121337
सभी परीक्षा के लिए पटना में केंद्र बनाए गए हैं। एक सप्ताह पहले छात्र वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के बाद साक्षत्कार होगा। आयोग की ओर से 746 पदों के लिए आवेदन लिया गया था।
BPSC: 60वीं से 62वीं मेंस अप्रैल और 63वीं पीटी जून के चौथे सप्ताह में
इस साल 13 फरवरी को राज्य के 35 जिलों के 390 सेँटरों पर परीक्षा आयोजित की गई थीं। इसमें 160086 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जारी हुए रिजल्ट्स के अनुसार, 8,282 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं।
BPSC Prelims Results: जारी हुए नतीजे
BPSC का परीक्षा शेड्यूल चेक करने के साथ ही परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर और जानकारी ले सकते हैं।