बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को 60 से 62वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 8282 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। पीटी में 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य श्रेणी पुरुष का कटऑफ 97 और महिला का 86 है।
अनुसूचित जाति में पुरुष का 83 और महिला का 68, अनुसूचित जनजाति में पुरुष का 89 और महिला का 78, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में पुरुष का 89 और महिला का 75, पिछड़ा वर्ग में पुरुष का 93 और महिला का 81 तथा पिछड़ा वर्ग महिला में कटऑफ 78 गया है।
यह भी पढ़े: CBSE सख्त: अप्रिय घटनाओं पर स्कूल जिम्मेदार, जायेगी मान्यता
दिव्यांग वर्ग में दृष्टिहीन का 74, मूक-बधिर का 73 तथा अस्थि बाधित का 86 कटऑफ है। वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती और नाती-नातिन का कटऑफ 82 है। इनका कोटा दशमलव दो फीसद है।
बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 जुलाई, 2016 को जारी सरकारी निर्देश के आलोक में पद से 10 गुना अधिक उम्मीदवारों की सूची कैटेगरी के अनुसार जारी की गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,43,708 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 1,60,086 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
शिक्षक डॉ. एम. रहमान ने बताया कि पांच चॉयस का विकल्प और महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण देने के कारण कटऑफ हाई गया है। 55-59वीं की प्रारंभिक परीक्षा का सामान्य श्रेणी का कटऑफ 88 था।
कंपलसरी हिंदी में 30 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य
बीप एससी अधिकारियों के अनुसार पीटी में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। 300 की कंपलसरी हिंदी की परीक्षा में 30 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा लेकिन, मेधा सूची में इसके अंक को शामिल नहीं किया जाएगा।
सामान्य अध्ययन पेपर वन और टू 300-300 अंकों का होगा। इसके साथ ऐच्छिक विषय 300 अंकों की होगी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इन्हीं तीनों में प्राप्त अंक के आधार घोषित किया जाएगा। साक्षात्कार 120 अंकों का होगा। बीपीएससी के सचिव ने बताया कि 55-59वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट नवंबर प्रथम सप्ताह में संभावित है।
यह भी पढ़े: अच्छी खबर: बिहार एसडीआरएफ में 1600 से अधिक की बहाली