एयर एशिया में फ्लाइट के टिकटों पर बंपर छूट
नयी दिल्ली : घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों के लिए मलेशियाई विमानन कंपनी एक बड़ा ऑफर लेकर आयी है। मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने भी अपने ग्राहकों को फ्लाइट के टिकटों पर बंपर छूट देने का ऐलान किया है। एयर एशिया अपने ‘बिग सेल’ स्कीम के जरिये फ्लाइट टिकट पर 90 फीसदी तक की छूट दे रही है। यह बुकिंग एयर एशिया के अधिकारिक वेबसाइट airasia.com पर उपलब्ध होगी।
इस ऑफर का लाभ एयरलाइंस के बिग मेंबर (जिन्होंने मोबाइल एप डाउनलोड किया है) ही उठा सकेंगे। वहीं, इस ऑफर का लाभ सिर्फ एयरलाइंस के मोबाइल ऐप Big loyalty के माध्यम से ही उठाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यह ऑफर सीमित समय 11 मार्च तक है। आप 11 मार्च या उससे पहले टिकट की बुकिंग कर 3 सितंबर से 28 मई 2019 तक यात्रा कर सकते हैं।
एयर एशिया के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ऑफर का नाम Big loyalty है। इस ऑफर के तहत एयर एशिया बिग मेंबर्स बिग मेंबर आईडी से बिग प्वाइंट पा सकेंगे और फिर खुद को इस ऑफर के लिए सक्षम पा सकेंगे। टिकट में छूट के साथ एयर एशिया अपने ग्राहकों को फ्री गिफ्ट्स और कई सुविधाएं दे रही है। यह सुविधा भी सिर्फ बिग मेंबर्स के लिए ही है।
ये भी पढ़े: मीसा भारती को उनके पति समेत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत