शादी के एक महीने बाद ही पति-पत्नी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। यह घटना शनिवार की देर रात में वार्ड नंबर 6 के नई बाजार मुहल्ले में हुई। मृत युवक का नाम उपेन्द्र चौहान व उसकी पत्नी का नाम सोनामति देवी बताया गया है। वह ठेले पर सामान बेचकर अपनी जीविका चलाता था।

मृत नवविवाहिता का मायका रोहतास जिले के दिनारा थाने के लक्ष्मीपुर गांव में था। बताया गया है कि शनिवार की सुबह से ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ने दिन में भी रेल के नीचे आकर जान देने की सोची थी लेकिन इसमें सफल नहीं होने पर पति-पत्नी ने शाम को कमरे में फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया।

देर शाम तक जब दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन ना तो किसी की आवाज आई और ना ही दरवाजा खुला। इसके बाद करकट की छत पर उखाड़कर देखा गया तो दोनों का शव फंदे से झूलते पाया गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

नगर थानेदार दिनेश मालाकार, महिला थानेदार नीतू प्रिया, मुफ्फसिल थानेदार मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना का कारण परिजन आपसी विवाद ही बता रहे हैं।

 

Facebook Comments
Previous articleTokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास, निशानेबाजों ने किया निराश
Next articleबिहार : लव अफेयर में प्रेमी की हत्या, परिजनों ने प्रेमिका के दरवाजे पर किया अंतिम संस्कार
Krish is the co-founder of The Bihar News. He writes about social issues, startups, entrepreneurship & technology. He likes learning new things & believes that there can never be an end to learning. His interests include networking, traveling, reading, riding & of course food!