cat result declared

Cat Result 2017 Declared:इस साल गैर इंजीनियरिंग छात्रों की बल्ले-बल्ले,जानें नतीजें

 

देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) -2017 के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। इसमें 20 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इस बार के नतीजे गैर इंजीनियरिंग क्षेत्र और महिला अभ्यर्थियों के लिए भी काफी अच्छे रहे हैं।

पिछले वर्ष 100 परसेंटाइल पाने वाले सभी इंजीनियरिंग क्षेत्र के पुरुष अभ्यर्थी थे लेकिन इस बार दो महिला अभ्यर्थियों तथा तीन गैर इंजीनियरिंग क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने शीर्ष सूची में जगह पाई है। इस बार की परीक्षा भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने आयोजित की थी।

बीते 26 नवम्बर को आयोजित इस परीक्षा में देश भर में 1,99,632 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थी कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: ऐसे चेक कर सकते हैं अपने नतीजे

Facebook Comments
SOURCEHindustan
Previous articleएक्शन में तेजस्वी : लालू को लेकर जारी किया कार्यकर्ताओं को यह सख्त फरमान, पढ़ें
Next articleमोकामा-पटना पैसेंजर की चार बोगियां धू–धू कर जली
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.