किसी की मासूमियत से भीग सा गया……
किसी की मासूमियत से भीग सा गया......
आज की बरसात में सिर्फ मेरा जिस्म ही नहीं बल्कि दिल भी किसी की मासूमियत से भीग सा...
जरा और जर्रा-जर्रा
जरा और जर्रा-जर्रा
वो आकर कुछ कह गए,
गिला तो तुमने फिर भी किया।
सिलसिला उनकी चाहत का,
तुमने कौन सा समझ लिया?
वो क्या जरा सा बदले,
तुमने तो...
मधुशाला : बिहारी संस्करण
(हरिवंशराय 'बच्चन' की स्मृति को विनम्र अभिवादन कर)
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
पटना छपरा दरभंगा तक
सूख गया रस का प्याला
हाजीपुर के पुल पर केले
अब बेच रही है मधुबाला
महफिल अब...
शिकायत या मोहब्बत
शिकायत या मोहब्बत
हर नज़रों में मैं थी ,
मेरी नज़रें किसी पे ना थी ,
आज जिसपे नज़र गई, उसकी नज़र कही और थी|
एक अजीब सा...
ख़त (A Letter)
ख़त
देखो आज फिर वो खत आया है
जाने ना, आज क्या पैगाम लाया है
तड़प रही थी आंखें मेरी
देखने को जिनको ,
छूने को उनके हर एहसास...
Holi Special : होली के रंग, कविताओं के संग | पढ़िए होली की कवितायेँ
गले मुझको लगा लो ए दिलदार होली में - भारतेंदु हरीशचंद्र
गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार
होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ यार
होली में
नहीं...
ज़िन्दगी की एक शाम फिर तेरे नाम करते हैं
ज़िन्दगी की एक शाम फिर तेरे नाम करते हैं
ज़िन्दगी की एक शाम फिर तेरे नाम करते हैं
हाँ, हम तुझसे अब भी प्यार करते हैं...
तेरी...
बस एक तमन्ना है मेरी
बस एक तमन्ना है मेरी
बस एक तमन्ना है मेरी ,
क्या कर दोगे वो तुम पूरी,
मैं चाहूं गर सोना,
हो अमन का बिछौना ,
चैन की...
इश्क की फ़रियाद
इश्क की फ़रियाद
आज अचानक इश्क से मिली मैं
थोड़े गरम थोड़े नरम मिज़ाज़ थे उनके
उत्सुकता मन से उनका हाल-ए-दिल जो पूछा
चेहरे से मायूसी आँखों...
तुम्हारे जाने के बाद……
तुम्हारे जाने के बाद......
जिस पल तुम गए
लगा ले गए मेरी ज़िंदगी
लगा मर गयी तमन्नाएँ सारी
पर कभी कभी कुछ पलों ने
कराया ये अहसास
की अभी भी...