BSEB 10th 12th Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा सिमिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए जारी किए गए मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में भी त्रुटि सुधार का मौका दिया है। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021-2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों के जारी मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि में सुधार के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 तक दिए जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटर के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के आवेदन http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर तथा मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन कार्ड में संशोधन के लिए http://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड  मैट्रिक और इंटर के छात्र अभी भी अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड में नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, लिंग व विषय की त्रुटि सुधार करवा सकते हैं। ध्यान रखें किसी का नाम पूरी तरह से नहीं बदला जा सकता।

Facebook Comments
Previous articleCovaxin और Covishield को मिलाना कितना असरदार? जानिए टीकों के मिक्सिंग से जुड़े 7 सवालों के जवाब
Next articleमुजफ्फरपुर में आर्म्स तस्कर युवक को बेला थाना पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 20 हजार में हुआ था सौदा
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.