देशभर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का परिणाम बुधवार को रात 12 बजे घोषित किया गया। राज्य भर के छात्रों ने इस परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराया है।

भागलपुर की खरमनचक निवासी गरिमा बंका ने देश में नौवीं रैंक प्राप्त की है। वह बिहार टॉपर बनी हैं। वहीं रामनगर बेतिया के अरुणोदय ऑल इंडिया रैंक 21 प्राप्त कर बिहार के सेकेंडर टॉपर बने हैं। गरिमा के पिता राजेश बंका व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि गरिमा दसवीं तक माउंट असीसी स्कूल से और 12 वीं की पढ़ाई कॉमर्स में संत जोसफ स्कूल से की है। दोनों की बोर्ड परीक्षाओं में गरिमा को 95 फीसदी से अधिक अंक मिले थे। गरिमा की माता रश्मि बंका गृहिणी हैं। गरिमा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलूरू में नामांकन लेंगी।

अरुणोदय को उन्हें 109.75 अंक प्राप्त हुए हैं। वे पटना के पाटलिपुत्र इलाके में रहते हैं। वहीं, मयंक ने ऑल इंडिया रैंक में 97वां स्थान प्राप्त किया है। मयंक मूलत: खगड़िया के रहने वाले हैं। उन्हें परीक्षा में 102.50 अंक प्राप्त हुए हैं।

अरुणोदय के पिता व्यवसायी और मां गृहिणी हैं। मयंक के पिता भी व्यवसायी हैं और मां गृहिणी हैं। टॉपरों ने कहा कि हर दिन लगभग 10-12 घंटे की पढ़ाई की। लगभग 100 मॉक टेस्ट सिलेबस खत्म किया। करंट अफेयर्स पर नजर रखी। कमजोर विषय के प्रैक्टिस पर हमेशा जोर देता रहा। मां-पिता के सहयोग संस्थान द्वारा दिये गए निर्देशों से यह सफलता मिली है।

Facebook Comments
Previous articleधोखे के लड्डू: बिहार के 28 जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर लड्डू की क्‍वालिटी मिली खराब, नहीं दूर कर सकते बच्‍चों का कुपोषण
Next articleCBSE result 2021: CBSE परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अंक देने में किसी छात्र के साथ अन्याय नहीं -सीबीएसई
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.