बिहार सरकार 1857 की क्रांति में अग्रेंजों को धूल चटाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का तीन दिवसीय विजयोत्सव मना रही है. पहली बार बिहार सरकार की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय विजयोत्सव के तहत पटना के साथ वीर कुंवर सिंह के गृह जिले आरा में भी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क में कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे और कुंवर सिंह प्रतिमा का अनावरण किया.इसके बाद सीएम बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर गांव पहुंचे, जहां विजयोत्सव को लेकर बड़े समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
नीतीश कुमार करीब सुबह 11 बजे आरा पहुंचे और विजयोत्सव का उद्घाटन किया. यहां विजयोत्सव को लेकर सुबह शिवपुर घाट से टोला मोड़ होते हुए शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा जगदीशपुर किले के पास जाकर समाप्त हुई. यहां नीतीश कुमार ने शोभायात्रा का स्वागत किया और इसके बाद किले में झंडोत्तोलन किया गया.
इस अवसर पर आरा में खेल महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. नीतीश कुमार ने खुद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. खेल महोत्सव में कुश्ती, वीर कुंवर सिंह पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन, 2 घुड़सवारी, घुड़सवारी भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जगदीशपुर गांव में विजयोत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. समारोह स्थल के पास कई खास सजावट कर गेट बनाया गया है. बैंड-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ खास शोभा यात्रा निकाली गयी है.इसके साथी सोमवार शाम 5.30 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सास्कृतिक कार्यक्रम का भो आयोजन किया जाएगा. वहीं शाम करीब 7 बजे शहीद बाबू वीर कुंअर सिंह आजादी पार्क में लेजर शो का उद्घाटन भी किया जाएगा. लेजर शो का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार खुद करेंगे.
वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर के किला समेत वीर कुंवर सिंह ग्राम, दुलौर,जगदीशपुर में सोमवार से तीन दिनों तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन व मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. बतौर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री राजकुमार सिंह, मंत्री विनोद कुमार सिंह एवं मंत्री जय कुमार सिंह हैं. अध्यक्षता कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि कर रहे हैं. आयोजन में राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा तथा इलाके के सभी विधायक व विधान पार्षद भी शिरकत कर रहे हैं.
कार्यक्रम के पहले दिन शिवपुर घाट से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा जगदीशपुर किले तक गई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण किया. उन्होंने वीर कुंवर सिंह संग्रहालय का भी उद्घाटन किया. फिर किला मैदान जगदीशपुर में झंडोत्तोलन तथा वीर कुंवर सिंह ग्राम में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया.