communal violence in navada | The-Bihar-News

भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा और समस्तीपुर के बाद अब नवादा में दो पक्ष भिड़े, कई दुकानें फूंकी, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

बिहार में लगातार बवाल जारी है। भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा और समस्तीपुर के बाद अब नवादा जिले में भी तनाव हो गया है। शुक्रवार की सुबह नवादा में हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक नवादा बाईपास के गोंदापुर चौक के पास धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। एक यात्री बस और दुकान के बाहर रखे सामान में आग लगाने की भी कोशिश की गई। कई फोटोग्राफरों के कैमरे तोड़े गए। प्रदर्शनकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन बेहद सतर्क है। पल-पल पर नजर है।असामाजिक तत्वों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। अफ़वाह फ़ैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। विवादित पोस्ट से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है।सभी के सहयोग से नवादा में शांति बनी रहेगी। अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

Facebook Comments
Previous articleरेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए ग्रुप डी के 62000 पदों के लिए किस विषय से पूछे जाएंगे प्रश्न, ये है एग्जाम का पूरा सिलेबस
Next articleसीबीएसइ पर्चा लीक : अगले सप्ताह हो सकता है परीक्षा की तारीखों का एलान
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.