पटना में 2 सहित 5 जिलों में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 542 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजो में 188 अबतक ठीक हो चुके है और उन्हें घर भेज दिया गया है। राज्य में कुल 35 फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
पटना के अगमकुआं और राजाबाजार में मिले मरीज
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना के अगमकुआं इलाके से एक नया मरीज मिला है। वहां 21 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, राजाबाजार इलाके से एक 28 साल की महिला को कोरोना पॉजिटव पाया गया है। प्रधान सचिव ने बताया कि शिवहर जिले के गढ़वा इलाके में 25 साल की एक लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली है। तो, मधुबनी के नारर इलाके से भी 24 साल का एक लड़का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अतिरिक्त कैमूर के भभुआ शहर से 25 साल के एक युवक को कोरोना पॉजिटव पाया गया है। इसके अलावा भागलपुर के सन्हौला में 18 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
29 हजार 328 सैम्पलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सात कोरोना जांच केंद्रों में अबतक 29 हजार 328 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। वहीं, अबतक कोरोना के कारण राज्य में 4 मरीजो की मौत हुई है। इनमें वैशाली, पूर्वी चंपारण, मुंगेर और सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल है।
बिहार के टॉप 10 जिलों की स्थिति
मुंगेर में 102, रोहतास में 52, बक्सर में 45, नालन्दा में 36, पटना में 46, सीवान में 32, कैमूर में 32, गोपालगंज में 18, मधुबनी में 25 और भोजपुर में 18 कोरोना पॉजिटव मरीज की पहचान हो चुकी है। जबकि राज्य के 38 में 32 जिलेंकोरोन से प्रभावित है।