बिहार में बुधवार को 11 जिलो में 37 मरीजो की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बक्सर में 14, पश्चिमी चंपारण में 5, दरभंगा में 4, रोहतास में 2, बेगूसराय में 2, पटना में 3, भोजपुर में 2, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और रोहतास में 1-1 मरीज की पहचान की गई है। बिहार में इनके साथ ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 403 हो गई।
21,180 सैम्पल की हुई है जांच
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक 21180 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जबकि 65 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। वहीं, 316 एक्टिव केस अभी अस्पतालों में हैं।
छह लैब में हो रही कोरोना पीड़ितों की जांच
बिहार में वर्तमान में छह लैब में कोरोना पीड़ितों के स्वाब की जांच की जा रही है। सभी जिलों को इन लैब से जोड़ दिया गया है। जिलों से सैम्पल एकत्र कर सीधे संबंधित लैब में भेज दिया जाता है। जहां औसतन 10 घंटे में एक सैम्पल की जांच पूरी की जाती है।