भारत में कोरोना का अपडेट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 14 अप्रैल को कोरोना और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सभी राज्यों के राज्यपालों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे।
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद का साबरमती आश्रम 13 अप्रैल से विजिटर्स के लिए बंद रहेगा।
- राजस्थान में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 6-7वीं के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है।
- हरियाणा में सोमवार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा।
- कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर के निर्यात पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों का भी निर्यात नहीं हो सकेगा। संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने से देश भर में इस इंजेक्शन की शॉर्टेज हो गई है। आने वाले दिनों में मांग और बढ़ने का अनुमान है।
- कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र देश का पहला राज्य हो गया है, जहां वैक्सीन के एक करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी प्रदीप व्यास ने बताया कि अब तक 1 करोड़ 38 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। यहां 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई थी।
- दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर में पिछले 10-15 दिनों में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा है, यहां कोरोना की चौथी वेव है। पिछले 24 घंटे में 10,732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है। हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, लेकिन शनिवार को सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं। इस बार का पीक नवंबर से भी खतरनाक है।
Facebook Comments