18 सिंतबर से पटना में Corporate Cricket League Under-15 (Season 3) का आयोजन अनुमाया हृयूमन रिसोर्स फाउंडेशन द्वारा सूत्रा इवेंट्स की देख-रेख में किया जा रहा है। Anumaya Human Resource Foundation जिसकी प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी हैं। उन्होंने बताया की इस लीग का मुख्य उद्देश्य बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका देना और उन्हें पहचान दिलाने के साथ ही खेल जगत में बिहार को फलक पे लाना तथा खेल और खिलाडियों के लिए बेहतर माहौल पैदा करना है।

इस सीजन में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जो कि मोइनुल हक़ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें अंडर 15 होगी। इस बार के कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का थीम “ग्रीन पटना क्लीन पटना” रखा गया है।

और साथ ही #Sutra_Events की डायरेक्टर रागिनी पटेल ने बताया कि इस लीग में सभी मैच बीस- बीस ओवर के होंगे। सभी खिलाड़ी मैच के दौरान रंगीन ड्रेसेज पहनेंगे। इस लीग के माध्यम से कोविड- 19 महामारी के कारण घरों में रह रहे थे उन्हे भविष्य के खिलाड़ियों को मैदान में लाना उद्देश्य हैं।

Facebook Comments
Previous articleTokyo Olympics 2020 Day 15 Live : गोल्फ में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूकीं अदिति, अब बजरंग-नीरज से उम्मीदें
Next articleकिसी ने 6 करोड़ तो किसी ने गाड़ी-नौकरी देने का किया ऐलान, गोल्ड जीतते ही नीरज पर हो रही पैसों की बरसात
Sincere, Friendly, Ambitious, Curious, Part time Blogger, Tweets inspiration and information. Wants to make a difference Universally. Happy... Always Khush !!!