बिहार में शुक्रवार को 148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अबतक 31 जिलों में 148 संक्रमित की पहचान की गई। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6096 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में देर शाम को 53 नए संक्रमित मरीज की पहचान की गई। इसमें भागलपुर में 2, नालंदा में 3, पटना में 4, सारण में 3, मुजफ्फरपुर में 13,सीवान में 5, औरंगाबाद में 3, कैमूर में 7, पूर्वी चंपारण में 2, पश्चिमी चंपारण में 4, सीतामढ़ी में 3 और पूर्णिया, रोहतास, खगड़िया और वैशाली में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
इससे पहले 21 जिलों में 95 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। वहीं, जहानाबाद में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी। जहानाबाद में यह दूसरी मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मधुबनी में 10, रोहतास में 12, कटिहार में 11, बक्सर में 6, भागलपुर में 11, सारण में 4, भोजपुर में 2, जहानाबाद में 5, बांका में 2, सहरसा में 8, अरवल में 3, समस्तीपुर में 8, बेगूसराय में 4, लखीसराय में 2 और अररिया, किशनगंज, जमुई, पटना,मुजफ्फरपुर ,दरभंगा व गया में 1-1 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई। इसके साथ ही अब तक 21 जिलों में 95 मरीज की पहचान की गई।
राज्य में अब तक 1.16 लाख सैंपलों की जांच
बिहार में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 1 लाख 16 हजार 671 सैम्पलों की जांच की गई। अभी राज्य के 38 में 32 जिलों में कोरोना की प्रारम्भिक जांच की जा रही है। अगले दो दिनों में सभी शेष छह जिलों में भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
3316 संक्रमित स्वस्थ हो गए
बिहार में अब तक 3316 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 230 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है। फिलहाल उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।