लखीसराय : ग्राहक बन ज्वैलर्स को नशा सुंघाया और जेवर ले भागे बदमाश

लखीसराय में शिवानी ज्वलेर्स में नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्य ग्राहक बनकर घुसे, दुकानदार को नशीली चीज सुंघाने के बाद गहने-जेवर लेकर भाग निकले।

टॉउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित शिवानी ज्वलेर्स में नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्य ग्राहक बनकर घुसे, दुकानदार को कोई अज्ञात सी चीज सुंघाई और फिर कुछ ही मिनटों के अंदर काउंटर और तिजोरी से गहने-जेवर लेकर भाग निकले।

ऑनर सुधीर सह के पुत्र पंकज कुमार ने लखीसराय थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ अज्ञात नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों पर केस दर्ज करने को लेकर मंगलवार को आवेदन दिया गया है। घटना 10 दिसंबर रविवार 3:30 बजे के आस-पास बताई गई।

मालूम हो कि इन दिनों लखीसराय में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय है। कब, कहां और कौन लोग इसके शिकार हो जाएंगे, कहना मुश्किल है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के शिकार बनाने के साथ नशा खुरानी गिरोह अब शहर के दुकानों को शिकार बना रहे हैं।

पंकज ने बताया कि तीन की संख्या में आए नशा खुरानी गिरोह के सदस्य 15 भर जेवर देखने के बाद उसे पैक करने को कहा। पैसा मांगने पर कांउटर के समीप बैठकर गमछी को झाड़ दिया। गमछी झाड़ते ही मैं बेहोश होने लगा। 500 रूपए दिए तो मैं उसी पैसे को कई दफा गिनते-गिनते बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा। इसी दौरान नशा खुरानी गिरोह के सदस्य 15 भर जेवर लेकर फरार हो गए।

इन जेवरों की कीमत तकरीबन 5 लाख रूपए आंकी गई है। इधर टॉउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

Facebook Comments
Previous articleसुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आधार के खिलाफ याचिकाओं पर कल से करेगी सुनवाई
Next article28 MP और 142 MLA पर दर्ज हैं गंभीर मामले, फास्ट ट्रैक कोर्ट की घोषणा से उड़ी नींद
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.