1महिला के भेष में एटीएम(ATM) लूटने पहुंचे बदमाश, फेल होने पर सीसीटीवी को भी तोड़ा
![thebiharnews-in-gaya-miscreants-damaged-atm-machine-in-gaya](https://www.thebiharnews.in/wp-content/uploads/2017/09/thebiharnews-in-gaya-miscreants-damaged-atm-machine-in-gaya-696x392.jpg)
बिहार के गया में बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम काट कर पैसा निकालने का विफल प्रयास किया। मामला जिले के सिकड़िया मोड़ के पास का है।
सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त
एटीएम काटने पर भी जब पैसा नहीं निकल पाया तो बदमाशों ने गैस कटर से जगह-जगह काटकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर सुबह पहुंची पुलिस ने एटीएम से दो साड़ियां भी बरामद की हैं।
लोगों का कहना है कि चोर घटना को अंजाम देने के लिए साड़ी पहनकर आए थे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर,गैस टंकी और दो साड़ी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े : बिहार: NMCH के डॉक्टर से 10 लाख रंगदारी मांगी
Facebook Comments