लालू से नाता तोड़ने नीतीश कुमार : नित्यानंद
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से अपना नाता तोड़ें। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बताएं कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई। टीवी चैनलों से बात में श्री राय ने कहा कि अगर नीतीश कुमार लालू प्रसाद से अलग होते हैं तो उन्हें भाजपा बाहर से समर्थन दे सकती है।
हालांकि इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
निशा भारती को ईडी का समन
ईडी ने राजद सांसद मीसा भारती को समन जारी किया है। एजेंसी ने 8,000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी व उनके पति के खिलाफ शनिवार को ही तीन ठिकानों पर छापा मारा था। अफसरों ने सोमवार को बताया कि मीसा भारती को मामले की जांच अधिकारी के समक्ष मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है।
Facebook Comments