मुझे फसाया जा रहा है: तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगा कर मुझे फंसाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने षड्यंत्र कर मेरे ऊपर केस कराया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे आने वाले समय में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे। बिहार से ही नहीं देश से उनका सफाया करेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने षडयंत्र करके कराया,
भाजपा का पूरे देश से सफाया करेंगे……..
गौरतलब है कि जदयू ने पार्टी की अहम बैठक के बाद मंगलवार को कहा था कि जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, वह जनता के सामने आरोपों का बिंदुवार प्रमाणिक तथ्य पेश करें। इसके अगले दिन तेजस्वी ने कहा कि वह इस मसले पर जनता के बीच हो जाएंगे, इसके अलग-अलग निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पुराना सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन मैंने ऑफिस जॉइन किया था, कहा था- भ्रष्टाचार के मामले में हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी।
आगे पढ़ें: तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग….
ये भी पढ़े: मीसा भारती-शैलेश भी ईडी (ED) के शिकंजे में!!!