पथ निर्माण मंत्री रहते हमारे कार्यकाल में
3-3 विभाग हमें मिले। एक भी विभाग में मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है। बिना जाति धर्म देखे, हमने काम किया है। कुछ भी गलत नहीं किया है। दावा किया कि गरीबों, शोषितों और अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए सारे काम किए हैं। यह भी दावा किया कि पथ निर्माण मंत्री रहते हमारे कार्यकाल में जो काम बिहार में हुए हैं, वह पहले कभी नहीं हुए। सबसे अधिक सड़कें बिहार में हमारे कार्यकाल में बनी है।
भाजपा 28 साल के नौजवान से डरती है:
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग लालू प्रसाद से डरते ही थे, अब 28 साल के नौजवान से भी उन्हें भिड़ना पड़ रहा है। इसलिए यह भयभीत हैं। हमारी जो छवि रही है, जिस प्रकार के काम किया है, उसे बदनाम करने की कोशिश भाजपा के लोग कर रहे हैं। यह लोग पूरे बिहार को बदनाम करने में लगे हैं। महागठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हमने गरीबों, किसानों व नौजवानों की बात की है। रोजगार देने की बात की है। पीएम को उनके वादे निभाने की याद दिलाई है। हम पिछड़े परिवार ऐसे आते हैं। पूछा कि आख़िर किस बात की हमे सजा दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम (Deputy CM) तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा