अचानक धन पाने के टोटके

thebiharnews-in-dhan-pane-ke-totkeहिन्दू धर्म में दीपावली को सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। जो हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस दिन के लिए लोग बहुत दिन पहले से ही तैयारियाँ करना शुरू कर देते है। घर में साफ़ सफाई, घर की सजवाट, नए-नए सामान लाना आदि।

जबकि सही मायने में ये त्यौहार तो माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लक्ष्मी गणेश पूजन किया जाता है और धन प्राप्ति के लिए लोग बहुत से कार्य और उपाय करते है जिन्हे आप अक्सर सामान्य भाषा में टोटका कहते है।

सिद्धियाँ

इसका नाम सुनते है लोगों को डर भी लग जाता है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है की टोन-टोटके में किसी पशु–पक्षी की बलि दी जाती है, उसके साथ कुछ को कर्म किये जाते है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। जिन टोटके में इन सब कार्यों को किया जाता है वे टोटके नहीं सिद्धियाँ होती है और उन्हें सामान्य लोग नहीं कर सकते वे केवल तांत्रिक और तंत्र विद्या जानने वाले ही कर सकते है।

भगवान की कृपा

वास्तव में टोटके तो सामान्य और सरल उपाय होते है जिनकी मदद से आप अपने घर में भगवान की कृपा पा सकते है। जैसे कबूतरों को दाना खिलाना। पीपल के पेड़ में दीपक जलना आदि। क्योंकि बात दिवाली की थी तो आज हम आपको धन प्राप्ति के कुछ सरल और आसान टोटके बताते है जिनकी मदद से आप भी अपने घर में धन वर्षा करवा सकते है।

ये भी पढ़े : धनतेरस में केवल सोना-चांदी नहीं, इन चीजों को खरीदने से भी घर में बरसेगा पैसा

धन पाने के लिए अद्भुत टोटके :

thebiharnews-in-dhan-pane-ke-totke-ganesh-laxmi

  • घर की सबसे बड़ी महिला / प्रमुख महिला जो प्रातः सूर्योदय से पूर्व जागती है, वह यदि प्रतिदिन ताम्बे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर छिड़के तो लक्ष्मीजी प्रसन्न होती है और उस घर में दरिद्रता कभी नहीं आती।
  • बुधवार को लक्ष्मी के आगमन का दिन माना जाता है। इस दिन धन का भुगतान अथवा माल या नगद राशि उधार में किसी को नहीं देना चाहिए। इसे धन के आगमन में रुकावटें आती है।
  • हर अमावस्या को लाभ की चौघड़िया के समय लक्ष्मी पूजन करें। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन लाभ होता है।
  • गुरुवार के दिन यदि अचानक धन की प्राप्ति हो जाए तो उसमे से 15, 30, 45 या 60 के अनुपात में धन राशि का एक लिफाफा बनाकर मंदिर में रख दें।
  • दूकान या घर से निकलते समय खली जेब न चलें। कुछ रूपए हमेशा साथ रखें।
  • अगर किसी का कर्ज चुकाना है तो मंगलवार के दिन से कर्ज चुकाना प्रारम्भ करें कर्ज जल्दी उतर जाएगा।
  • घर में तुलसी पौधा लगाए और रोज शाम में घी के दीपक जलाये।
  • शाम ढलने / सूरज अस्त होने के बाद कभी भी घर में झाड़ू न लगाएं।
  • जहां घर में धन रखते हो, वहां लाल कपडा बिछाना चाहिए।

ये भी पढ़े : दुनियाँ की 10 सबसे पुरानी भाषायें (10-oldest-languages)

thebiharnews-in-dhan-pane-ke-totke-money

  • अपनी दुकान, मकान या ऑफिस आदि में झा आप काम करते हो वह स्थान साफ़ सुथरा रखें।
  • घर या ऑफिस, दूकान में मकड़ी का जाला नहीं होना चाहिए। हमेशा साफ करते रहें। यह घर में दरिद्रता फैलते है।
  • रोजाना श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए। अगर समय मिलें तो श्री सूक्त का हवन भी कीजिए। इससे धन प्राप्ति होगी।
  • पूजा का कमरा हमेशा अलग रखें। इस रूम की शुद्धता का खास ख्याल रखें और जब भी पूजा करनी हो तब शुद्ध होकर जाएं।
  • पुरुष दूसरे की स्त्री या धन पर कभी भी बुरी दृष्टि न डालें। इससे आपके घर में आने वाली लक्ष्मी नाराज होकर चली जाएंगी।
  • घर का कुछ हिस्सा कच्चा (मिटटी) जरूर छोड़ें।
  • अपने घर के ईशान कोने में श्री यंत्र ताम्रपत्र रजत पत्र या भोजपत्र पर बनाइए प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद हर दिन इसकी पूजा कीजिए।
  • घर में बहता पानी, ताजमहल, नटराज का फोटो या चित्र कभी नहीं लगाना चाहिए। इससे आपका पैसा पानी की तरह बहेगा।
  • काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दे। इससे आपके घर में होने वाली धनहानि बंद हो जाएगी। आपके खर्चे कम हो जायंगे।
  • अपने घर के महिलाओं को हमेशा सम्मान दे , उन्हें जानबुझकर कष्ट ना दीजिए , जिस घर में स्त्री दुखी रहती है वहा लक्ष्मी कभी नही आती है।
  • घर में पकाया हुआ अन्न कभी भी बर्बाद नही होना चाहिए , और नाली में कभी भी नहीं फेकना चाहिए।

ये भी पढ़े : केदार योग में धनतेरस पर होगी खरीदारी, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, पढ़े किस राशि वाले क्या खरीदें

Facebook Comments
Previous articleएक बार फिर नरेंद्र मोदी संग मंच पर होंगे नीतीश कुमार
Next articleAirtel का बड़ा दांव, Jio को दिया टक्कर 1,399 रु. में मिलेगा 4G स्मार्टफोन
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.