केंद्रीय विद्यालय में 546 शिक्षकों की सीधी नियुक्ति
पटना : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने विद्यालयों में शैक्षिक पदों पर नियुक्ति के लिए विशेष भर्ती परीक्षा अभियान, 2017-18 की घोषणा की है। इसके तहत पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालय में कुल 546 शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की जायेगी।
इनमें प्राथमिक (पीआरटी), ग्रेजुएट ट्रेंड (टीजीटी) व पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड शिक्षकों के पद शामिल हैं।
विशेष जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-ऑन करें:
http://cbseitms.nic.in/kvs_static/home.html या
फॉर्म भरने के लिए:
http://cbseitms.nic.in/appstep1.aspx
ये भी पढ़े: उम्मीद: 5 रुपये तक और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से की वैट घटाने की अपील
Facebook Comments