कैरेबियाई देश हैती में शनिवार को आए जोरदार भूकंप से मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई। भूकंप की वजह से कम-से-कम 1800 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र यहां से उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भूकंप से प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से हैती को अमेरिकी सहायता के लिए भी मंजूरी दे दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि वह इस परिस्थिति में हैती के लोगों के साथ खड़ा है और लोगों को स्वास्थ्य संबंध जरूरतें पूरी करने में मदद कर रहा है।
हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा है कि भूकंप ने देश के दक्षिणी इलाके में बहुत बड़ी क्षति पहुंचई है। उन्होंने बताया कि सरकारी तंत्र को पीड़ितों की मदद में लगाया गया है।
भूकंप की वजह से प्रधानमंत्री एरियल हेनरी को अगले एक महीने के लिए देश में आपातकाल लगाने की घोषणा करनी पड़ी है।