बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ गांव की रहने वाली दो युवतियों ने सोमवार को बिहार व यूपी को जोड़नेवाले वीर कुंवर सिंह सेतु से एक-दूसरे का हाथ दुपट्टे से बांधकर उफनाती गंगा नदी में छलांग लगा दी। युवतियों के गंगा में छलांग लगाते देख आसपास के लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। गंगा में नए पुल निर्माण कार्य कर रहे नाविकों के प्रयास से एक युवती की जान बचा ली गई। वहीं दूसरी युवती की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में बुाआ-भतीजी बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बचाई गई युवती का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। युवतियों ने गंगा में छलांग क्यों लगाईं, यह बताने में परिजन परहेज कर रहे हैं। इलाज करा रही युवती भी कुछ भी साफ कारण नहीं बता रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ गांव के पिंटू सिंह की पुत्री संजना और भागिरथी सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी करीब दस बजे गंगा पुल पर पहुंची। दोनों युवतियों ने अपना हाथ दुपट्टे से एक-दूसरे में बांध लिया। इसके बाद युवतियों ने गंगा में छलांग लगाया। दोनों युवतियां आपस बुआ-भतीजी थी। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाविकों की मदद से युवतियों को पानी से निकला। हालांकि इस दौरान भतीजी संजना की मौत हो गई। प्रीति को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जाता है कि दोनों युवतियां घर से पूजा करने के नाम पर निकली थीं। इसके बाद बक्सर कैसे पहुंची, इसे लेकर परिजन भी कुछ बोलने से परहेज कर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। परिजनों से पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गंगा में छलांग लगाने की सूचना मिलने पर परिजन भी अवाक रह गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका युवती संजना की शादी तय हो गई थी। उसकी शादी डुमरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है।

 

Facebook Comments
Previous articleBihar Teacher Recruitment : बिहार में 94000 प्रारंभिक शिक्षकों नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू
Next articleWeather alert: बिहार के छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार, गया से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.