मधेपुरा रेल कारखाने में इंजन निर्माण शुरू
![thebiharnews-in-engine-construction-started-in-madhepura-bihar](https://thebiharnews.in/wp-content/uploads/2017/10/thebiharnews-in-engine-construction-started-in-madhepura-bihar.jpg)
मेक इन इंडिया का बड़ा उदाहरण
इस दौरान एल्सटॉम कंपनी के एशियन रीजन के सीनियर प्रेजिडेंट जेनफ्रेंन कोइस बीडीओइन ने इस प्रोजेक्ट को मेक इन इंडिया का बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि फरवरी 2018 के अंत तक पहला लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो जाएगा। लोकोमोटिव इंजन की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। उन्होंने कहा कि लोकोमोटिव इंजन का काम शुरू होने से मधेपुरा का आर्थिक व सांस्कृतिक विकास भी होगा।
इस मौके पर एल्सटॉम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेन क्रिस्टोफ गोवर्ट, रेलवे सीईओ खुशीराम, डीएम मो. सोहैल और एसपी विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments