आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रही पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी। इससे पहले शुक्रवार को मंझौल एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस के आवेदन पर एक साथ इश्तेहार और कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया था। कोर्ट से जैसे ही इश्तेहार और कुर्की का आदेश जारी हुआ मंजू वर्मा के समर्थकों में मायूसी छा गई।

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम आया था। इसके बाद सीबीआई ने पूर्व मंत्री के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोल स्थित आवास पर 17 सितंबर को छापेमारी की थी। इसमें सीबीआई टीम ने उनके आवास से 50 कारतूस बरामद की थी। इस मामले में चेरियाबरियारपुर थाने में सीबीआई के अधिकारी ने पूर्व मंत्री और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

Facebook Comments
Previous article3 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए कर लें पैसों का इंतजाम
Next articleBihar Board Exam 2019: 21 नवंबर को नहीं होगी 10वीं की सेन्टअप परीक्षा, जानें क्यों
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.