सावधान : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नाम पर फर्जी वेबसाइटें

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाकर जालसाजों ने लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। इंडियन ऑयल ने बुधवार को बयान जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। यह फर्जी वेबसाइटें दिखने में बिल्कुल असली जैसी हैं। इन फर्जी वेबसाइटों में www.ujjwaladealer.com , www.lpgvitarakchayan.org, www.ujjwalalpgvitarak.org और www.indanelpg.com शामिल हैं। इन वेबसाइट पर योजना से सम्बंधित कुछ असली फोटो लगा दी गई हैं। साथ ही आंकड़े भी दिए गए हैं।

इनमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरक योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। वेबसाइटों के होम पेज पर पंजीकृत पता उज्जवला अपार्टमेंट एमजी रोड कनाडिवली पश्चिम मुम्बई का दिया गया है। साथ ही फर्जी ई-मेल info@ujjwaladealer.com आईडी दी गई है। इंडियन ऑयल ने ऐसे जालसाजों से सावधान रहने का कहा है। कंपनी ने बताया कि असली वेबसाइट www.lpgvitrakchayan.in है।

पैसा जमा करने या भेजने की जरूरत नहीं

इंडियन ऑयल के डिप्टी जीएम वितरण एमके अवस्थी ने बताया कि कोई भी जानकारी चाहिए तो सीधे संबंधित कंपनी के मुख्यालय या दफ्तर जाकर सम्पर्क करें। किसी नियुक्ति में पैसा नहीं मांगा जाता। कोई वेबसाइट या व्यक्ति किसी योजना या भर्ती के नाम पर पैसा मांगे तो बीपीसी, आईओसी या एचपीसी के कार्यालय जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Facebook Comments
SOURCEहिंदुस्तान
Previous articleसमस्तीपुर : नवजात को दफनाने की थी तैयारी, तभी रोने लगा बच्चा
Next articleJDU के विधायक व पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव पर हमला
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.